
सिलीगुड़ी-सीमान्त मुख्यालय सशस्त्र सीमा बल, सिलीगुड़ी 15 दिसम्बर 2019 तक स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन मना रहा है। इसके अन्तर्गत चिकित्सा शाखा, सशस्त्र सीमा बल, सिलीगुड़ी के द्वारा एक स्वच्छता शिविर का सीमान्त मुख्यालय, सशस्त्र सीमा बल, सिलीगुड़ी में किया गया । इस शिविर में डॉ निलीमा चौधरी, कमांडेन्ट, सीमान्त मुख्यालय, सशस्त्र सीमा बल सिलीगुडी ने दैनिक जीवन में स्वच्छता के महत्व को बताया। उन्होंने अपनी स्वच्छता रख के साथ आस-पास भी सफाई रखने व साथ-साथ सफाई न रखने के वजह से होने वात बीमारिया के बारें में भी अवगत करें। स्वच्छता शिविर में लगभग 80 की संख्या में बल कर्मियों ने हिस्सा लिया।