भुवनेश्वर । राज्य सरकार के विभिन्न कार्यालयों में अब अवकाश के लिए आफ लाइन आवेदन मान्य़ नहीं होंगे। अब उन्हें आन लाइन इसके लिए आवेदन करना होगा। राज्य सरकार के साधारण प्रशासन विभाग ने इसके लिए एक आनलाइन लीव मैनेजमेंट मड्यूल तैयार किया है, जिसे शीघ्र ही लागू किय़ा जाएगा। साधारण प्रशासन विभाग से जुड़े सूत्रों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यदि सब कुछ ठीक रहा तो इस व्यवस्था को आगामी पहली जनवरी से लागू किया जा सकता है। इसके तहत सरकारी कार्यालयों में कार्य कर रहे नियमित कर्मचारियों को इसकी वेबसाइट पर लाग इन करना होगा और यहां अवकाश के लिए आवेदन करना होगा। संबंधित अधिकारी भी आनलाइन के जरिये ही उनके आवेदनों को मंजूरी दे सकेंगे। अवकाश मंजूर होने पर इसे कर्मचारियों के इ सर्विस बुक में अप़डेट किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ऐसा होने पर आफ लाइन आवेदन नहीं किया जा सकेगा ।
Tags news of bbsr
Check Also
मनमोहन सामल भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त
कहा-साल 2024 में राज्य की जनता को मजबूत विकल्प देगी पार्टी भुवनेश्वर। मनमोहन सामल को …