Home / Odisha / हथरस घटना को लेकर कांग्रेस विधायकों का ओडिशा विधानसभा में हंगामा

हथरस घटना को लेकर कांग्रेस विधायकों का ओडिशा विधानसभा में हंगामा

  • नहीं चल पायी विधानसभा की प्रथमार्ध बैठक

भुवनेश्वर. ओडिशा विधानसभा का मानसून सत्र के चौथे दिन कांग्रेस विधायकों ने हथरस की घटना को लेकर हंगामा किया. कांग्रेस विधायकों के हंगामे के कारण प्रथमार्थ की बैठक में कामकाज नहीं हो सका. विधानसभा अध्यक्ष को सदन बार-बार स्थगित करनी पड़ी. सदन की स्थिति स्वाभविक न हो पाने के कारण विधानसभा अध्यक्ष सूर्य नारायण पात्र ने सदन को दोपहर तीन बजे तक स्थगित कर दिया. कांग्रेस विधायकों ने हाथरस में 19 साल की लड़की के साथ हुए दुष्कर्म के मामलों को लेकर नारेबाजी की. हाथरस जाते समय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ पुलिस ने जिस तरह का बरताव किया उसके खिलाफ भी नारेबाजी की. कांग्रेस विधायक सदन के बीच में आकर प्रधानमंत्री मोदी व उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ नारेबाजी करने के साथ हंगामा किया. उन्होंने नारों के जरिये उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से त्यागपत्र देने की मांग की. कांग्रेस विधायक दल के नेता नरसिंह मिश्र ने कहा कि पुलिस ने राहुल गांधी के साथ जिस ढंग से बरताव किया वह दुर्भाग्यपूर्ण है. इस हंगामा के कारण विधानसभा अध्यक्ष ने पहले 15 मिनट के लिए सदन को स्थगित किया, लेकिन इसके बाद भी स्थिति सामान्य न होने के कारण उन्होंने सदन को दोपहर तीन बजे तक स्थगित कर दिया.

About desk

Check Also

सात दिनों में सात घंटे भी नहीं चल सका विधानसभा – जय नारायण मिश्र

भुवनेश्वर। विधानसभा के मानसून सत्र को निर्धारित समय से एक दिन पूर्व ही अनिश्चित काल …

One comment

  1. Gobind Narayan Agrawal Advocate Sambalpur Odisha

    It is unfortunate that authorities at Hathras have created unprecedented acts cremated dead body at night and the Hon’ble Chief Minister Yogi Ji has been pleased to say that examplanary action against default doers still how 144 CrPC invoked

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Please follow & like us :)

Get new posts by email

Best Reviews

  • No Posts

Archives

Follow by Email
Telegram
FbMessenger