संबलपुर. गुरुवार की देर रात जयंतपुर स्थित अलकतरा कारखाना में अचानक आग लग गई. चंद लम्हों में ही आग की लपटों ने पूरे कारखाना को अपने आगोश में ले लिया. मामले की खबर तत्कल अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों को दी गई. किन्तु अग्निशमन विभाग के कर्मचारी जबतक वहां पहुंचते लाखों का अलकतरा एवं अन्य सामग्री जलकर खाक हो चुका था. आग पर काबू पाने के लिए दमकल कर्मचारियों को घंटो तक मशक्कत करनी पड़ा. मामले की खबर पाकर सदर पुलिस की टीम भी कारखाना पहुंची और मामले की छानबीन आरंभ कर दी है. कारखाना के मालिक जयंत अग्रवाल ने बताया कि अलकतरा कारखाना में हमेशा आग लगने की घटनाएं होती रहती है, किन्तु इसबार कारखाना की कुछ पाइप फट गया, जिसके कारण आगे तेज रफ्तार से चारों ओर फैल गया और मामला नियंत्रण से बाहर हो गया. सौभाग्यवश इस हादसे में किसी भी व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं पहुंचा. इस घटना के बाद इलाके में प्रदूषण का आलम गंभीर हो गया है. जो आनेवाले कुछ दिनों तक स्थानीय लोगों को परेशान करता रहेगा.
Tags property worth millions Sambalpur-Alakatra factory catches fire
Check Also
मुख्यमंत्री और केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी
भुवनेश्वर। केन्द्रीय शिक्षा, कौशल विकास व उद्यमिता मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने रक्षाबंधन के अवसर पर …