संबलपुर। मंगलवार की सुबह लक्ष्मीडुंगरी के पास हुए सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक का नाम हृदानंद प्रधान बताया गया है। मृतक स्थानीय लक्ष्मीडुंगरी मुहल्ले का रहनेवाला था। मामले की खबर पाकर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक की लाश का पंचनामा बनाने के बाद पोस्टमॉटम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने इस सिलसिले में प्रकरण दर्ज किया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Tags news of sambalpur
Check Also
रेल हादसे के दौरान करंट से हुई 40 की मौत
शरीर पर नहीं मिले चोट के निशान दुर्घटना के दौरान ओवरहेड तार टूटकर गिरे थे …