भुवनेश्वर. ओडिशा विधानसभा का मानसून सत्र संसद की तर्ज पर चलेगा. विधानसभा के अध्यक्ष सूर्य नारायण पात्र ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि संसद में जैसे बिना प्रश्नकाल के शून्यकाल, कार्यस्थगन प्रस्ताव आदि चल रही है, ऐसे ही ओडिशा विधानसभा में होगा. विधायक चार–चार फीट की दूरी पर बैठेंगे. दर्शक दीर्घा में भी विधायक बैठेंगे. संसद के विधायकों की सीट के आगे शीशा लगाया गया है, जो वरिष्ठ विधायक विधानसभा नहीं आ सकेगें, उन्हें पहले से सूचना देनी होगी. वे अपने घर, जिला मुख्यालय से वीसी के जरिये बैठ सकेंगे.
Tags The monsoon session of the Odisha Legislative Assembly will run on the lines of the Parliament
Check Also
लायंस क्लब ऑफ कटक पर्ल ने आजादी का अमृत महोत्सव विशेष बच्चों के साथ मनाया
कटक। कटक लायनस क्लब ऑफ़ कटक पर्ल ने हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी राष्ट्रप्रेम …