भुवनेश्वर. विशिष्ट गीतकार, निर्माता, संगीत निदेशक शारदा प्रसन्न नायक की स्मृति में ओडिशा सरकार हर साल शारदा प्रसन्न गीति कविता पुरस्कार प्रदान करेगी. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने शनिवार को यह घोषणा की. उन्होंने कहा कि ओडिशा संगीत नाटक अकादमी द्वारा गीति कविता के लिए प्रदान किये जाने वाले पुरस्कार को शारदा प्रसन्न नायक के नाम पर नामित किया जाएगा. इसमें प्रदान की जाने वाली पुरस्कार राशि को बढा कर 2.5 लाख किया जाएगा.
Tags The state government will provide Sharada Prasad Geeti Kavya Samman
Check Also
लायंस क्लब ऑफ कटक पर्ल ने आजादी का अमृत महोत्सव विशेष बच्चों के साथ मनाया
कटक। कटक लायनस क्लब ऑफ़ कटक पर्ल ने हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी राष्ट्रप्रेम …