गंगारामपुर- बीएसएफ की 199 बटालियन के खुफिया विभाग ने शनिवार की रात विशेष अभियान चलाकर दक्षिण दिनाजपुर के हिली के सिवा नृत्य क्षेत्र बालूपाड़ा बीओपी के पास से 1250.85 ग्राम सोना के 11 बिस्कुट के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार तस्कर का नाम सहदुल मंडल उम्र 47 बताई गई है। आरोपी के पास से 11 सोने के बिस्किट के साथ 3760 के भारतीय नोट, एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है। सोने की जांच की गई जो 24 कैरेट का बताया गया है। मालूम हो कि दक्षिण दिनाजपुर जिले के भारत-बांग्लादेश सीमांत इलाकों से हर प्रकार की तस्करी की जाती है, जिसे रोकने के लिए बीएसएफ अपनी पूरी कोशिश में लगी रहती है। इसी कोशिश के तहत एक बहुत बड़ी कामयाबी हाथ लगी। पकड़े गए आरोपी सहदुल मंडल का घर जिले के हिली थाना के तहत उज्ज्वल गााँव में है।
Tags News of BSF
Check Also
अंफान को लेकर गृहमंत्री ने ममता और नवीन से बात की
हर मदद का दिया आश्वासन – ओडिशा में एनडीआरएफ फैला रहा है जागरुकता – पुरी,बालेश्वर, …