भुवनेश्वर. ढेंकानाल के विधायक सुधीर सामल कोरोना पाजिटिव पाये गये हैं. उन्होंने स्वयं ट्वीट कर यह जानकारी दी. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि उनका स्वाब रिपोर्ट पाजिटिव आयी है. इस कारण वह आइसोलेशन में हैं. उन्होंने कहा कि उनके व उनके सुरक्षा अधिकारी के साथ संपर्क में आये लोग अपना कोरोना परीक्षण करवा लें तथा संगरोध में रहें.
Tags Dhenkanal MLA Corona Positive
Check Also
हीराकुद जलभंडार में 20 गेटों से छोड़ा जा रहा है पानी
भुवनेश्वर। शुक्रवार को हीराकुद जल भंडार के और आठ गेटों को बंद कर दिया गया …