भुवनेश्वर. राज्य के महिला व बाल कल्याण तथा मिशन शक्ति मंत्री टुकुनी साहू कोरोना संक्रमित पायी गई है. उन्होंने स्वयं ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि उनकी कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आयी है. वह घर पर हैं और उनकी स्वास्थ्य की स्थिति स्थिर है. उन्होंने कहा है कि पिछले कुछ दिनों से उनके संपर्क में आने वाले लोग अपना परीक्षण करवा लें. उल्लेखनीय है कि इससे पहले राज्य सरकार के अनेक मंत्री कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. राज्य के श्रम मंत्री सुशांत सिंह सबसे पहले कोरोना पाजिटिव पाये गये थे. इसके बाद उच्च शिक्षा व कृषि मंत्री अरुण साहू, संस्कृति व पर्यटन मंत्री ज्योति रंजन पाणिग्राही तथा हैंडलूम व कपडा मंत्री पद्मिनी दियान भी कोरोना पाजिटिव पायी गईं थीं. इसके अलावा अनेक सांसद व विधायक भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं.
Tags Women and Child Welfare Minister Tukuni Sahu Corona infected
Check Also
बाढ़ प्रभावितों में तत्काल राहत वितरण के निर्देश
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने निरीक्षण के बाद तत्काल की घोषणा भुवनेश्वर। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने …