भुवनेश्वर. जाजपुर सदर थाना क्षेत्र के खइराबाद पंचायत के कलिंदराबाद गांव में रसोई के दौरान एक हादसा हुआ है. रसोई के दौरान गैंस की टंकी फटने से एक ही परिवार के पांच सदस्य घायल हो गये हैं. इनमें दो पुरुष, तीन महिलाएं हैं. घायलों में महेन्द्र साहू, अलकामणि साहू, सविता साहू, अखजी साहू व राजू साहू शामिल हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार, गैस सिलिंडर से जुड़ी पाइप को ठीक करते समय पाइप बाहर आ गया और गैस का रिसाव होने लगा. कुछ समय बाद गैस की टंकी फट गई. इस कारण घर में पांच लोग घायल हो गये हैं. पड़ोस के लोगों ने अग्निशमन विभाग को सूचित. अग्निशमन विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया. उधर, एंबुलेंस के जरिये उन्हें जाजपुर जिला मुख्यालय अस्पताल ले जाया गया. इसके बाद उन्हें भुवनेश्वर चिकित्सा के लिए लाया गया है.
Tags Five seriously injured in a gas tank explosion in Jajpur
Check Also
मुख्यमंत्री और केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी
भुवनेश्वर। केन्द्रीय शिक्षा, कौशल विकास व उद्यमिता मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने रक्षाबंधन के अवसर पर …