भुवनेश्वर. कोरोना के बीच देश के समस्त कृषि विद्यालयों में परीक्षाएं शुरू हो रही हैं, लेकिन ओडिशा कृषि व प्रौद्यगिकी विश्वविद्यालय में सेमिस्टर परीक्षा को लेकर ओयूएटी प्रशासन ने स्थिति स्पष्ट नहीं की है. ओयूएटी प्रशासन को चाहिए कि सेमिस्टर परीक्षा को लेकर स्थिति स्पष्ट करे. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े एग्रीविजन ने इस मांग को लेकर ओयूएटी के कुलपति को एक ज्ञापन दिया है. यह परीक्षाएं कब से होंगी, इसकी तिथि के बारे में प्रशासन जानकारी दे. एग्रीविजन के प्रदेश संयोजक सूर्य प्रकाश कर, निशिकांत पटनायक, शक्तिमान पंडा, अंकित त्रिपाठी ने संयुक्त रुप से इस ज्ञापन को सौंपा.
Tags Make the semester exam date clear OUAT Administration - Agri Vision
Check Also
मुख्यमंत्री और केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी
भुवनेश्वर। केन्द्रीय शिक्षा, कौशल विकास व उद्यमिता मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने रक्षाबंधन के अवसर पर …