संबलपुर। जिला ब्राह्मण समाज ने बैधनाथ चौक का नामकरण परशुराम चौक किए जाने की मांग की है। इस सिलसिले में समाज की ओर से नगर निगम आयुक्त को ज्ञापन सौंपा गया है। 19 दिसंबर 2017 को नगर निगम में बैधनाथ चौक को परशुराम चौक के नामपर नामित किए जाने का प्रस्ताव पास किया गया था। विडंबना का विषय यह है कि उस प्रस्ताव पर आजतक काम नहीं हो पाया है। ब्राह्मण समाज नगर निगम प्रबंधन की इस रवैए की निंदा करता है। बैधनाथ चौक का नामकरण जल्द से जल्द परशुराम चौके के नामपर नामित किए जाने की कार्रवाई आरंभ की जानी चाहिए। बताया जाता है कि नगर निगम आयुक्त ने ज्ञापन को पढ़ा और इस मामले पर त्वरित पदक्षेप उठाने का आश्वासन दिया है।
Tags news of sambalpur
Check Also
न्याय के वितरण के लिए फोरेंसिक चिकित्सा अनुशासन एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है
एम्स भुवनेश्वर ने मनाया “फोरेंसिक मेडिसिन डे” भुवनेश्वर, एम्स भुवनेश्वर के चिकित्सा अधीक्षक डॉ सच्चिदानंद …