भुवनेश्वर. भारत निर्वाचन आयोग के विज्ञप्ति के अनुसार बिहार विधानसभा के साथ-साथ ओडिशा विधानसभा की दो सीटें बालेश्वर व जगतसिंहपुर जिले के तिर्तोल के लिए भी उपचुनाव आयोजित होंगे. इस संदर्भ में राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी सुशील कुमार लोहानी ने बुधवार को वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के जरिये बालेश्वर व जगतसिंहपुर के जिला चुनाव अधिकारी तथा जिलाधिकारी व आरक्षी अधीक्षकों के साथ समीक्षा बैठक की. लोहानी ने कहा कि कोविद-19 के कारण चुनाव प्रबंधन करना एक चुनौतीपूर्ण कार्य होगा तथा चुनाव समय में कोविद के नियमों का कड़ाई से पालन करने के साथ-साथ सामाजिक दूरी, थर्मल स्क्रिनिंग, मास्क पहनना, ग्लबस पहनना, सेनिटाइजर का इस्तेमाल करना तथा मतदाता व चुनाव कर्मचारियों में व्यापक जागरुकता पर बल दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि कोविद-19 को ध्यान में रखकर एक अनुभवी डाक्टर को जिला व चुनाव क्षेत्र स्तर पर नोडल स्वास्थ्य अधिकारी के रुप में नियुक्ति दी जाएगी. इस बैठक में अतिरिक्त मुख्य चुनाव अधिकारी भवानी प्रसाद राय, संयुक्त मुख्य चुनाव अधिकारी शत्रुघ्न कर तथा बालेश्वर व जिलाधिकारी व आरक्षी अधीक्षक उपस्थित थे.
Tags By-elections will be held in two assembly seats review meeting held
Check Also
मुख्यमंत्री और केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी
भुवनेश्वर। केन्द्रीय शिक्षा, कौशल विकास व उद्यमिता मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने रक्षाबंधन के अवसर पर …