भुवनेश्वर. दक्षिण-पश्चिम मानसून के ओडिशा के कई जिलों में गरज के बारिश की संभावना है. यह संभावना भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने जतायी है. इस अनुमान के अनुसार, 6 से 11 सितंबर के बीच ओडिशा के कई जिलों में अधिक बारिश तथा गरज के साथ बारिश हो सकती है. आईएमडी की मिड डे बुलेटिन के अनुसार, अगले 24 घंटे में मालकानगिरि, कोरापुट, गंजाम, गजपति, रायगड़ा, मयूरभंज, केंदुझर, कंधमाल, कलाहांडी, सुंदरगढ़, देवगढ़, अनुगूल, ढेंकानाल और बलाश्वेर जिलों में एक या दो स्थानों पर गरज के साथ गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. तटीय ओडिशा, केंदुझर, मयूरभंज, कंधमाल और बाकी जिलों के एक या दो स्थानों पर कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा या गरज के साथ वर्षा की गतिविधियाँ होने की संभावना है. बुधवार को उत्तर आंतरिक ओडिशा के जिलों में और राज्य के बाकी जिलों में एक या दो स्थानों पर कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. गुरुवार को नुआपाड़ा, नवरंगपुर, रायगड़ा, कंधमाल, गजपति, बलांगीर, मयूरभंज, केंदुझर, बालेश्वर, भद्रक, जाजपुर, केंद्रापड़ा, कोरापुट, कटक, अनुगूल तथा ढेंकानाल जिलों में एक-दो स्थानों पर गरज के साथ गरज के साथ वर्षा हो सकती है.
Tags news of bbsr
Check Also
लायंस क्लब ऑफ कटक पर्ल ने आजादी का अमृत महोत्सव विशेष बच्चों के साथ मनाया
कटक। कटक लायनस क्लब ऑफ़ कटक पर्ल ने हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी राष्ट्रप्रेम …