ब्रह्मपुर. गंजाम जिले के दिग्गपहंडी मुख्य मार्ग पर रविवार सुबह एक एसयूवी की चपेट में आने से एक एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गयी. मृतका की पहचान कंचन बेहरा के रूप में की गयी है. वह फूल तोड़ने के लिए निकली थी. इसी दौरान एसयूवी की चपेट में आ गयी. घटना में तुरंत ही उसका निधन हो गया. बताया जाता है कि ब्रह्मपुर से मोहना के लिए रास्ते में जा रहे एसयूवी पर से चालक ने नियंत्रण खो दिया और वह डिवाइडर से टकरा गई. इस हादसे में एसयूवी के चालक और दो अन्य लोग भी घायल हुए हैं. तीनों को एमकेसीजी अस्पताल और मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.
Tags news of ganjam
Check Also
लायंस क्लब ऑफ कटक पर्ल ने आजादी का अमृत महोत्सव विशेष बच्चों के साथ मनाया
कटक। कटक लायनस क्लब ऑफ़ कटक पर्ल ने हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी राष्ट्रप्रेम …