सिलीगुड़ी- खोरीबारी प्रखंड के सीमावर्ती क्षेत्र मिडल स्कूल डांगीबाड़ी में आज कैैंसर जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के तहत स्कूली बच्चों को कैंसर जागरूकता से संबन्धित विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी गयी। इस दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक एफ हरदा, फाउन्डेशन से भरत कुमार महतो, रैसूल हक, सौरभ कुमार, सहित शिक्षक, शिक्षिका उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान बच्चों को वीडियो के माध्यम से भी कैैंसर को लेकर जागरूक किया गया। खैनी, गुटखा, तंबाकू आदि के सेवन से होने वाले दुष्प्रभाव के संदर्भ में जानकारी दी गयी।
Tags News of cancer's awareness programme
Check Also
अंफान को लेकर गृहमंत्री ने ममता और नवीन से बात की
हर मदद का दिया आश्वासन – ओडिशा में एनडीआरएफ फैला रहा है जागरुकता – पुरी,बालेश्वर, …