भुवनेश्वर. ओडिशा सरकार ने नीट (यूजी) और जेईई (मुख्य) परीक्षाओं को लेकर शटडाउन और लाकडाउन के नियमों में परिवर्तन किया है. परीक्षाओं के सुचारू संचालन के लिए लॉकडाउन और शटडाउन प्रतिबंधों को वापस लेने की घोषणा की. इसके लिए एक अधिसूचना जारी किया गया है. इसमें बताया गया है कि उम्मीदवारों और उनके अभिभावक, परीक्षाकर्मियों, सेवा के प्रतिनिधियों को मुफ्त आवाजाही की सुविधा के लिए पूरे राज्य में 30 अगस्त से 7 सितंबर और 12 सितंबर से 14 सितंबर तक कोई भी शटडाउन और लाकडाउन नहीं होगा. हालांकि इस दौरान कोविद-19 प्रोटोकॉल के पालन के नियम, जैसे कि सामाजिक दूरी, मास्क पहनना, सार्वजनिक स्थान पर थूकना आदि का कड़ाई से पालन किया जाएगा.
Tags There will be any shutdown from 30 August to 7 September and 12 September to 14 September
Check Also
लायंस क्लब ऑफ कटक पर्ल ने आजादी का अमृत महोत्सव विशेष बच्चों के साथ मनाया
कटक। कटक लायनस क्लब ऑफ़ कटक पर्ल ने हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी राष्ट्रप्रेम …