सिलीगुड़ी- खोरीबारी प्रखंड के बिन्नाबाड़ी पंचायत में आज एक आम सभा का आयोजन किया गया। आमसभा में पंचायत द्वारा आय-व्यय पेश किया गया। इस अवसर पर खोरीबारी पंचायत समिति सभापति बादल चंद्र सरकार, ग्राम पंचायत प्रधान अंजु व्यपारी, खोरीबाड़ी पंचायत सदस्य करुणामय चौधरी सभी पंचायत सदस्य, सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे। आम सभा के दौरान पंचायत द्वारा विभिन्न मदों में किए गए आय-व्यय के संदर्भ में जानकारियों से अवगत कराया। साथ ही नए वित्तीय वर्ष में किए जाने वाले कार्यों के बारे में भी बताया।
Tags news of bengal
Check Also
अंफान को लेकर गृहमंत्री ने ममता और नवीन से बात की
हर मदद का दिया आश्वासन – ओडिशा में एनडीआरएफ फैला रहा है जागरुकता – पुरी,बालेश्वर, …