Breaking News
Home / Odisha / दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधकसे मिले राजगांगपुर विधायक 

दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधकसे मिले राजगांगपुर विधायक 

-राजगांगपुर (GP) स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की मांग

राजगांगपुर : एक दिवसीय दौरे पर राउरकेला आए दक्षिण पूर्व रेलवे कोलकाता के महाप्रबंधक संजय कुमार मोहंती ने महानगर निगम राउरकेला पहुंचकर वार्षिक निरीक्षण किया। उन्होंने चैम्बर आफ कामर्स के प्रतिनिधि, विधायकों एवं राउरकेला इस्पात कारखाना के प्रतिनिधियों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं के बारे में चर्चा की। इस कड़ी में वहां मौजूद राजगांगपुर विधायक डा सीएस राजन एक्का ने राजगांगपुर और कान्सबहाल में कुछ एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव और स्थानीय लोगों की समस्याओं से जीएम को अवगत कराया | डा एक्का ने कहा कि राजगांगपुर स्टेशन के आसपास के क्षेत्रों की आबादी लगभग 30 से 40 हजार है। वे इन इलाकों में काम करते हैं और यातायात के लिए ट्रेनों पर ही निर्भर रहते हैं। बढ़ती यातायात भीड़ के कारण SH-10 और NH 143 (पानपोष ब्रिज) राउरकेला जाने में घंटो समय बर्बाद होता हैं। कभी-कभी यात्रियों को बच्चों और बुजुर्गों के साथ यात्रा करना पड़ता है जो कि बहुत कठिनदायक हो जाता है राउरकेला जाकर ट्रेन पकड़ना । राजगांगपुर और नगर के आसपास के शहरवासियों की वर्षों से मांग रही है कि राजगांगपुर (जीपी) रेलवे स्टेशन पर आजाद हिन्द एक्सप्रेस, गरीब रथ, यशवंतपुर हटिया एक्सप्रेस, उपरोक्त रेलगाड़ियों के दो मिनट के ठहराव की मंजूरी दी जाए | इसके अलावा कान्सबहाल में राउरकेला भुवनेश्वर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव के लिए भी जीएम से अनुरोध किया। आसपास के क्षेत्रों में कान्सबाहल स्टेशन की आबादी लगभग 10 हजार है, जहां अन्य क्षेत्रों से आए उद्योग कर्मचारी कॉलेज के छात्रों (IIPM) एल एंड टी मजदूरों की संख्या 10 हजार के आसपास है। हजारों की संख्या में यहां प्रति वर्ष हजारों की तादाद में घोघडधाम के लिए भक्तों का आना जाना रहता है। देश के विभिन्न इलाकों से भक्त यात्रा करते हैं। इसके लिए राजगांगपुर विधायक डा सीएस राजन एक्का ने महाप्रबंधक संजय कुमार को एक ज्ञापन सौंपा है | कुछ ही दिन पहले आजाद हिन्द एक्सप्रेस और कोरापुट एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव के लिए भी अनुरोध की गई थी, जिसमें कोरापुट एक्सप्रेस के ठहराव की मंजूरी मिली, लेकिन आजाद हिन्द एक्सप्रेस ट्रेन की मंजूरी नही मिली | यदि राजगांगपुर में ये सभी ट्रनों का ठहराव की मंजूरी मिल गई, तो आसपास के क्षेत्रों के सभी निवासियों के लिए एक आशीर्वाद होगा और आम लोगों के जनजीवन में सुधार होगा | दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक संजय कुमार ने इस मुलाक़ात में लोगो की समस्याओं पर चर्चा की और कहा कि रेलवे की पहली प्रार्थमिकता तीसरी रेल लाइन निर्माण को लेकर है इसके बाद ही विकास के अन्य योजनाओं पर विचार की जायेगी |

About desk

Check Also

रेल हादसे के दौरान करंट से हुई 40 की मौत

शरीर पर नहीं मिले चोट के निशान दुर्घटना के दौरान ओवरहेड तार टूटकर गिरे थे …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RSS
Follow by Email
Telegram