भुवनेश्वर । हैदराबाद में महिला डाक्टर के साथ सामूहिक दुष्कर्म व हत्या के मामले के आरोपित लोगों को हैदराबाद पुलिस द्वारा एनकाउंटर कर मार दिये जाने को राज्य के विधि मंत्री प्रताप जेना ने समर्थन किया है। इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए जेना ने कहा कि हैदराबाद में जो घटना घटी थी वह काफी संवेदनशील थी। इस मामले को अंजाम देने वालों के खिलाफ कठोर दंड दिया जाना था। आज जब वे भागने की कोशिश कर रहे थे तब पुलिस ने उन्हें एनकाउंटर में मार गिराया है। उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं पता मानव अधिकार कमिशन क्या कहेगा या कोई और इस मामले में क्या कहेगा, लेकिन अनेक देशों में इस तरह के जघन्य कार्य करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने का प्रावधान है । इस तरह के अपराधियों के खिलाफ भी हमारे देश में कठोर कार्रवाई होनी चाहिए। हमें केवल कोर्ट या किसी अन्य पर निर्भर कर समय टालने की अपेक्षा उन्हें कठोर दंड देने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि उनके विचार में हैदराबाद पुलिस ने जो किया वह सही कदम है और दोषियों को दंड मिला है । उन्होंने कहा कि यह उनका निजी मत है।
Tags Odisha law minister supporter Hyderabad encounter
Check Also
बेपटरी रेल, जिंदगी से खेल
नम्रता चड्ढ़ा, (लेखिका राज्य महिला आयोग की पूर्व सदस्य और सामाजिक कार्यकर्ता हैं) भुबनेश्वर ,ओडिशा …