Friday , March 31 2023
Breaking News
Home / Odisha / ओडिशा में गत 24 घंटों में कोरोना के 2239 नये मामले

ओडिशा में गत 24 घंटों में कोरोना के 2239 नये मामले

  • कुल मामले हुए 64533

भुवनेश्वर. राज्य में गत 24 घंटों में रिकार्ड 2239 कोरोना के नये मामले सामने आये हैं. राज्य के सूचना व जनसंपर्क विभाग द्वारा ट्वीट कर यह जानकारी दी. इसके साथ राज्य में कुल मामलों की सख्या बढ़कर 64533 हो गई है. विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, इन 2239 नये मामलों में से 1416 संगरोध केन्द्रों से हैं, जबकि 823 स्थानीय संपर्क में आकर संक्रमित हुए हैं. आज संक्रमित पाये गये लोग कुल 29 जिलों से हैं. सूचना व जनसंपर्क विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, खुर्दा जिले से 419 नये मामले सामने आये हैं. गंजाम जिले में 246 मामले सामने आये हैं. अनुगूल जिले से 6 , बालेश्वर जिले से 130,  बरगढ़ जिले से 51 , भद्रक जिले से 73,  बलांगीर जिले से 66,  बौध जिले से 53 तथा कटक जिले से 117 नये मामले सामने आये हैं. इसी तरह ढेंकानाल जिले से 36, गजपति  जिले से 42 , जगतसिंहपुर जिले से 26,  जाजपुर जिले से 75, झारसुगुड़ा जिले से 13 , कलाहांडी जिले से 21, कंधमाल जिले से 90, केन्द्रापड़ा जिले से 7, केन्दुझर जिले से 72 नये कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. कोरापुट जिले से 91, मालकानगिरि जिले से 55, मयूरभंज जिले से 80, नवरंगपुर जिले से 14,  नय़ागढ़ जिले से 147 कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. नुआपड़ा जिले में आठ, पुरी जिले से 40, रायगड़ा जिले से 120 ,  संबलपुर जिले से 53, सोनपुर से 24 तथा सुंदरगढ़ जिले से 64  नये मामले सामने आये हैं.

About desk

Check Also

जाली सर्टिफिकेट मामले की उपयुक्त जांच हो – नरसिंह मिश्र

भुवनेश्वर। बलांगीर में जाली सर्टिफिकेट मामले को लेकर कांग्रेस विधायक दल के नेता नरसिंह मिश्र …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RSS
Follow by Email
Telegram