भुवनेश्वर. कोविद-19 संक्रमण को ध्यान में रखकर इस बार खुर्दा जिले में सार्वजनिक गणेश पूजा को अनुमति नहीं दी जाएगी. सार्वजनिक स्थानों पर विभिन्न संगठन व संस्थाओं द्वारा की जा रही सार्वजनिक गणेश पूजा आयोजित नहीं की जाएगी. खुर्दा के जिलाधिकारी सनत कुमार मोहंती ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि खुर्दा के शहरी इलाकों में सार्वजनिक चेकिंग की जाएगी. उल्लेखनीय है कि इससे पहले कमिश्नरेट पुलिस ने स्पष्ट किया था कि कटक व भुवनेश्वर शहर में सार्वजनिक गणेश पूजा नहीं आयोजित की जा सकेगी. उल्लेखनीय है कि इन दिनों खुर्दा जिले में कोरोना मरीजों की संख्या काफी तेजी बढ़ रही है. अभी राज्य में सबसे अधिक कोरोना पाजिटिव खुर्दा जिले में मिल रहे हैं.
Tags Collective Ganesh Puja not allowed in Khurda district
Check Also
जाली सर्टिफिकेट मामले की उपयुक्त जांच हो – नरसिंह मिश्र
भुवनेश्वर। बलांगीर में जाली सर्टिफिकेट मामले को लेकर कांग्रेस विधायक दल के नेता नरसिंह मिश्र …