सिलीगुड़ी- बागडोगरा में राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे गैरकानूनी तौर से बनाए गए घरों और दुकानों को आज प्रशासन ने बुलडोजर के सहारे तोड़ दिया। इस इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग का विस्तार कार्य जोरों पर चल रहा है। बताया जाता है कि इस इलाके में गैरकानूनी तरीके से कब्जा कर घरों और दुकानों का निर्माण किया गया था। इसको खाली कराने के लिए 2018 में ही नोटिस जारी की गई थी, लेकिन लोगों ने अनदेखी की। इस कारण प्रशासन को आज बुलडोजर चलाकर अवैध तौर पर बने घरों और दुकानों को गिराना पड़ा।
Tags News of bagdogara
Check Also
अंफान को लेकर गृहमंत्री ने ममता और नवीन से बात की
हर मदद का दिया आश्वासन – ओडिशा में एनडीआरएफ फैला रहा है जागरुकता – पुरी,बालेश्वर, …