भुवनेश्वर. स्टेट बैंक आफ इंडिया, भुवनेश्वर सर्किल ने कोविद नियमों का पालन करते हुए स्वतंत्रता दिवस मनाया. इस दौरान बैंक की सीजीएम रुमादे ने तिरंगा फहराया. इस मौके पर महाप्रबंक सीएलएन चारयुलू, विजय कुमार कुजूर, सत्यजीत दास समेत अन्य अधिकारी व सुरक्षाकर्मी उपस्थित थे. अन्य कर्मचारी अपने परिवार के साथ आनलाइन इस आयोजन में शामिल हुए.
Tags State Bank of India hoisted the tricolor
Check Also
नेताजी जयंती को लेकर कटक व अन्य स्थानों में आयोजित होंगे अनेक कार्यक्रम
केन्द्रीय गृह मंत्रालय द्वारा आईकनिक सप्ताह का किया जा रहा है आयोजन भुवनेश्वर। स्वतंत्रता के …