भुवनेश्वर. नेशनल एल्युमिनियम कंपनी लिमिटेड (नालको) ने 74वां स्वतंत्रता दिवस समारोह निगम कार्यालय में मनाया. इस दौरान कंपनी के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक श्रीधर पात्र ने निदेशकों की उपस्थिति में तिरंगा फहराया. कोरोना महामारी को देखते हे कंपनी के कर्मचारी अपने परिवार के साथ डिजिटल व सोशल मीडिया के जरिए लाइव प्रसारण में शामिल हुए. कंपनी के अनुगूल तथा दामनजोड़ी की संचालित इकाइयों में भी यह उत्सव कोविद नियमों का पालन करते हुए मनाया गया.
Tags Nalco celebrated independence day
Check Also
जाली सर्टिफिकेट मामले की उपयुक्त जांच हो – नरसिंह मिश्र
भुवनेश्वर। बलांगीर में जाली सर्टिफिकेट मामले को लेकर कांग्रेस विधायक दल के नेता नरसिंह मिश्र …