Wednesday , March 22 2023
Breaking News
Home / Odisha / कोरोना के खिलाफ लड़ाई में कोविद योद्धाओं के काम की तुलना नहीं – नवीन

कोरोना के खिलाफ लड़ाई में कोविद योद्धाओं के काम की तुलना नहीं – नवीन

  • भुवनेश्वर में यूनिट-9 मैदान में मुख्यमंत्री ने किया ध्वजारोहण

भुवनेश्वर. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने 74वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भुवनेश्वर के यूनिट-9 स्थित प्रदर्शनी मैदान में ध्वजारोहण किया. इस अवसर पर उन्होंने ओडिशा राज्य पुलिस सशस्त्र वाहिनी, ओड्राफ व एसएस बटालियन के जवानों की सलामी ली. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में अपने कोरोना योद्धा जिस ढंग से काम कर रहे हैं, उसकी कोई तुलना नहीं है. उनकी सेवा व त्याग के लिए हमारे प्रदेश में रिकवरी रेट सबसे अच्छी है. उनके इस कार्य के लिए ओडिशा के लोग उनके प्रति ऋणी हैं. कोविद योद्धाओं के त्याग, बलिदान, सेवा तथा ओडिशा के लोगों के सहयोग से हमें जीत प्राप्त होगी. उन्होंने कहा कि इस तरह की विपत्तियां बार-बार आयी हैं तथा हम हमेशा से विपत्तियों से बाहर निकले हैं. इस बार भी ऐसा ही होगा. उन्होंने कहा कि मेरा पूरा विश्वास है कि कोरोना दूर होगा व स्कूलों की घंटियां शीघ्र बजेंगी. मानव जाति जययात्रा आगे बढ़ेगी. उन्होंने कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़कर शहीद हुए कोविद योद्धाओं के प्रति मैं श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. उन्होंने कहा कि कोरोना के मुकाबला करने के लिए राज्य सरकार ने विभिन्न इलाकों में कोविद अस्पताल बनाया है. पांच प्लाजमा बैंक की स्थापना की गई है. पैसे की कमी से किसी भी व्यक्ति को कोरोना की चिकित्सा से बंचित नहीं होना प़ड़ेगा. हमारे लिए सभी जीवन मूल्यवान हैं.

About desk

Check Also

तीन दिवसीय दौरे पर भुवनेश्वर पहुंची ममता बनर्जी

23 को मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से होगी मुलाकात भुवनेश्वर। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RSS
Follow by Email
Telegram