भुवनेश्वर. गंजाम जिले के कोविद अस्पताल में अभी तक 57 बच्चों ने जन्म लिया है. माताएं कोरोना संक्रमित होने के बावजूद नवजात बच्चे निरोग हैं. उनके पास कोरोना के लक्षण नहीं हैं. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने इस पर खुशी व्यक्त करते हुए ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. उल्लेखनीय है कि ब्रह्मपुर में सेरोलोजिकल सर्वे समाप्त हो गया है. वर्तमान में यह कटक जिले के बडंबा, नरसिंहपुर में यह सर्वे का कार्य चल रहा है. इसके बाद कटक, गजपति व राउरकेला में सेरोलाजिकल सर्वे किया जाएगा. आरएमआरसी के निदेशिका डा संघमित्रा पति ने यह जानकारी दी. यहां आयोजित एक पत्रकार सम्मेलन में डा पति ने कहा कि ब्रह्मपुर में सेरोलाजिकल सर्वे के समय 2830 लोगों का सैंपल लिया गया था. इसमें से 31 प्रतिशत लोगों में एंटी बाडी विकसित हो चुका है.
Tags So far 57 children have taken birth in Kovid Hospital in Ganjam district
Check Also
तीन दिवसीय दौरे पर भुवनेश्वर पहुंची ममता बनर्जी
23 को मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से होगी मुलाकात भुवनेश्वर। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल …