भुवनेश्वर. ओडिशा प्रशासनिक सेवा के अधिकारी तथा पूर्व आयुष निदेशक विभू प्रसाद षडंगी को राज्य सरकार ने कंपल्सरी सेवा निवृत्ति दे दी है. एक महिला कर्मचारी के साथ गलत व्यवहार करने का उन पर आरोप था. इस मामले में वह गत जुलाई माह में गिरफ्तार हुए थे. इससे पहले आयुष के निदेशक पद से भी उन्हें निलंबित किया गया था. उल्लेखनीय है कि विभू प्रसाद ष़डंगी राज्य के आयुष विभाग के निदेशक थे. उनके कार्यालय की महिला कर्मचारी ने आरोप लगाया था वह उऩका यौन उत्पीड़न कर ह रहे हैं. उऩ्हें मोबाइल पर अश्लील मैसेज भेज रहे हैं. इस बारे में उन्होंने महिला थाने में लिखित में शिकायत की थी. इसके बाद कमिश्नरेट पुलिस ने गत 9 जुलाई को उन्हें गिरफ्तार कर लिया था.
Tags Former AYUSH Director Vibhu Prasad Conspiracy was given necessary retirement
Check Also
तीन दिवसीय दौरे पर भुवनेश्वर पहुंची ममता बनर्जी
23 को मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से होगी मुलाकात भुवनेश्वर। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल …