भुवनेश्वर : सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया,क्षेत्रीय कार्यालय भुबनेश्वर में बैंक के संस्थापक सर सोराबजी पोचखानावाला का 9 अगस्त को 139 वाँ जन्मदिवस मनाया। इस अवसर पर वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक महोदय पीके सामंतराय ने दीप प्रज्जवलित कर, माल्यार्पण कर, कार्यक्रम की शुरुआत की तथा बैंक के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ श्री पल्लव महापात्र का संदेश सुनाया और बैंक हिट में बेहतर कार्य निष्पादन करने का विभागीय कर्मचारियों से अनुरोध किया.
Tags Central Bank of India celebrates the 139th birthday of the founder of its bank
Check Also
नेताजी जयंती को लेकर कटक व अन्य स्थानों में आयोजित होंगे अनेक कार्यक्रम
केन्द्रीय गृह मंत्रालय द्वारा आईकनिक सप्ताह का किया जा रहा है आयोजन भुवनेश्वर। स्वतंत्रता के …