भुवनेश्वर. आगामी 9 से 15 सितंबर तक ओजेईई प्रवेश परीक्षा आयोजित होगी. तनकीनी प्रशिक्षण निर्देशालय की ओर से 16 जिलों में स्थित सरकारी पालिटेकनिक व आईटीआई के प्रिंसिपलों को पत्र लिखा गया है. ओजेईई के टीसीएस के अधिकारी इन कालेजों का दौरा कर ओजेईई के परीक्षा केन्द्र का चयन करेंगे. इसमें सहयोग देने के लिए इन कालेजों को प्रिसिंपालों को पत्र में अनुरोध किया गया है.
Tags OJEE entrance exam will be held from August 9 to 15
Check Also
अन्वेषा इन्न चिटफंड कंपनी के ठगी मामले में तीन आरोपियों को जेल
बालेश्वर – साल 2015 में बालेश्वर शहर में अन्वेषा इन नामक चिटफंड कंपनी के निवेशकों …