भुवनेश्वर. 10 अगस्त आगामी 12 अगस्त को ओडिशा माध्यमिक शिक्षा परिषद (सीएचएसई) द्वारा संचालित प्लस-2 विज्ञान के नतीजे घोषित होंगे. राज्य के विद्यालय व जन शिक्षा मंत्री समीर रंजन दाश ने पत्रकारों से बातचीत में यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 12 अगस्त को दोपहर 12 बजे नतीजे घोषित होंगे. दोपहर 12.30 बजे परीक्षा के परिणाम सीएचएसई की वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे. उन्होंने बताया कि अगस्त माह के तीसरे सप्ताह में प्लस-2 वाणिज्य तथा महीने के अंतिम सप्ताह में प्लस-2 के कला के परिणाम घोषित होंगे. उन्होंने बताया कि सितंबर माह के 14 से 22 तक दसवीं बोर्ड की पूरक परीक्षाएं आयोजित होंगी. उल्लेखनीय है क इस साल प्लस 2 में कुल 3 लाख 50 हजार छात्र-छात्राएं परीक्षा में बैठे थे.
Tags Results of plus-2 science will be announced on August 12
Check Also
तीन दिवसीय दौरे पर भुवनेश्वर पहुंची ममता बनर्जी
23 को मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से होगी मुलाकात भुवनेश्वर। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल …