पुरी. कोरोना महामारी के बहाने केंद्र सरकार द्वारा श्रम कानून में परिवर्तन किये जाने का किसानों ने विरोध किया है. किसान प्रभावित हो रहे हैं. आरोप है कि कोरोना में 42 करोड़ लोग अपनी जीविका खो चुके हैं. मनरेगा में 200 दिन का काम और 600 रुपये मजदूरी मांग करते हुए पुरी में विरोध प्रदर्शन किया गया. इस दौरान बताया गया कि खाद्य गोदाम में 77 लाख मीट्रिक टन खाद्य सड़ रहा है. आयकर सीमा रेखा से नीचे व्यक्तियों को मासिक 10 किलो चावल, 7500 रुपये छह महीने तक केंद्र सरकार द्वारा दिए जाने की मांग की गयी है. सीटू की तरफ से यह प्रदर्शन किया गया. इस दौरान जगन्नाथ देव, सरत राय गुरु, व्रज बंधु प्रधान, प्रदीप मोहंती, टूना नायक, गोविंद माझी, पूर्णचंद्र मुदुली, मनोरंजन महाराणा, विभूति राय, ज्योति प्रकाश नायक, प्रमोद मोहंती प्रमुख नेता मौजूद थे.
Tags Procession against anti-farmer policy in Puri
Check Also
ओडिशा में कोरोना के सक्रिय मामले 1000 के पार, 231 नये पाजिटिव मिले
भुवनेश्वर. राज्यभर में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविद-19 के कुल 231 नये मामले सामने …