पुरी : ओडिशा इंटरनेशनल सेंटर वॉलंटरी एजेंसी फॉर सोशल एक्शन की तरफ से पुरी श्रीमंदिर के सिंहद्वार सामने नारियल पौधा वितरण का शुभारंभ कल किया गया. छत्तीसा नियोग नायक जनार्दन पाठ जोशी महापात्र, सेवक नीलमणि गुरु के आज्ञा माला देने के साथ इस कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ. इसमें भगवान सूआर, नारियल बोर्ड के सदस्य विश्वनाथ रथ, जयसिंह सामाजिक कार्यकर्ता ललातेंदु मिश्र, सोमेंद्र दास, पुण्यचंद्र खुंटिया प्रमुख उपस्थित रहे. कार्यक्रम का संचालन प्रसाद मोहंती ने किया. कमल कुमार दास, इतिश्री सुंदर राय, ओआईसी के अध्यक्ष परेश नायक ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे हैं.
Tags 000 coconut plant distribution starts in Puri 30
Check Also
अन्वेषा इन्न चिटफंड कंपनी के ठगी मामले में तीन आरोपियों को जेल
बालेश्वर – साल 2015 में बालेश्वर शहर में अन्वेषा इन नामक चिटफंड कंपनी के निवेशकों …