भुवनेश्वर – राज्य में गत 24 घंटों में 1150 कोरोना मरीज स्वस्थ हो गये हैं. इसके साथ ही राज्य मे कोरोना से स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 26887 हो गई है. राज्य के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग ने ट्वीट कर यह जानकारी दी. विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, गंजाम जिले से 290, खुर्दा जिले से 197, रायगड़ा जिले से 121, सुंदरगढ़ जिले से 76 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं. इसी तरह जाजपुर से 47, कोरापुट से 45, कटक से 44, पुरी से 40, नयागढ़ से 35, केन्दुझर से 33, बालेश्वर व कलाहांडी से 25- 25संक्रमित स्वस्थ हुए हैं. इसी तरह मयूरभंज से 24, संबलपुर से 22, बलांगीर से 22, भद्रक से 15, कंधमाल से 14, जगतसिंहपुर से 11. केन्दापड़ा से 11. मालकानगिरि से 10, नुआपड़ा से 8, बरगढ़ से 7. ढेकानाल से 6, अनुगूल व सोनपुर से 6-6 संक्रमित स्वस्थ हो गये हैं. इसी तरह गजपति व झारसुगुड़ा से 4-4 बौध से दो तथा नवरंगपुर से एक संक्रमित स्वस्थ हुआ है.
Tags 1150 corona patients became healthy in last 24 hours In Odisha
Check Also
तीन दिवसीय दौरे पर भुवनेश्वर पहुंची ममता बनर्जी
23 को मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से होगी मुलाकात भुवनेश्वर। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल …