राजेश दाहिमा, राउरकेला
राउरकेला शहर के संगीत प्रेमियों की ओर से कुमार संजय को श्रृद्धांजलि देने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम की शुरुआत में सिने जगत के महान गायक किशोर कुमार की पुण्यतिथि पर फोटो पर माल्यार्पण किया गया. वहीं शहर के सुप्रसिद्ध ड्रम प्लेयर सह म्युजिकल अरेंजर शमशेर भाई उर्फ शम्मी भाई ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. इस कड़ी में कुमार संजय की फोटो पर माल्यार्पण कर उपस्थित सभी कलाकारों ने अपनी-अपनी श्रृद्धा अर्पित की और दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. इस मौके पर शहर के सुप्रसिद्ध गायक रंजू मोहंती ने एक से बढ़कर एक शानदार लाजबाव किशोर कुमार के नगमे गाकर अपनी श्रृद्धांजलि अर्पित की. वहीं जूनियर किशोर कुमार, अशोक चक्रवर्ती व रुपा ने भी शानदार गीत प्रस्तुत कर अपनी श्रृद्धांजलि दी. मनोज, अमित राणा, सागर, अभी, तारणी सह अन्य कलाकारों ने सोशल डिस्टेसिंग मेंटेन करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया. विदित हो कि गत शुक्रवार शनिवार की रात को इलाज के अभाव में सरकारी अस्पताल में कुमार संजय तांती का निधन हो गया था. कुमार संजय अपनी आवाज के जरिए काफी लोकप्रिय हो चुके थे. हरफनमौला कलाकार के रूप में उन्होंने हर कार्यक्रम में खूब वाहवाही बटोर चुके हैं.
Tags Music lovers pay tribute to Kumar Sanjay
Check Also
भाजपा ने अपना आंदोलन को स्थगित करने की घोषणा की
अब 2 से 4 फरवरी को होगा आंदोलन भुवनेश्वर। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री नव किशोर …