नक्सलबाड़ी – नक्सलबाड़ी प्रखंड अन्तर्गत कुमार सिंह जोत जूनियर हाई स्कूल के बच्चों को चाय उत्पादन से संबन्धित विभिन्न प्रकार की जानकारियों से अवगत कराया गया। इस दौरान बच्चों को चाय फैक्ट्री में ले जाया गया। यह जानकारी देते हुए कुमार सिंह जोत जूनियर हाई स्कूल के शिक्षक सनक दे ने बताया नक्सलबाड़ी क्षेत्र में चाय की उत्पादन बृहत पैमाने पर की जाती है। क्षेत्र में कई चाय बागान व फैक्ट्रियां स्थापित हैं । फिर स्थानीय बच्चे चाय उत्पादन जानकारियों से अन्जान हैं। मद्देनजर चाय उत्पादन से संबन्धित विभिन्न प्रकार की जानकारियों के लिए स्कूल के कुछ बच्चों को फैक्टरी में भ्रमण कराया गया। बच्चे चाय उत्पादनों से संबन्धित पहलुओं को जानकर काफी उत्साहित दिखे।
Tags News of naxalbadi
Check Also
अंफान को लेकर गृहमंत्री ने ममता और नवीन से बात की
हर मदद का दिया आश्वासन – ओडिशा में एनडीआरएफ फैला रहा है जागरुकता – पुरी,बालेश्वर, …