भुवनेश्वर. बुधवार को अयोध्या में श्रीरामजन्मूभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण के लिए भूमिपूजन के उत्सव को कोरोना के गाइडलाइन का पालन कर मनाने के लिए विश्व हिन्दू परिषद ने जनता से अपील की है. विहिप के प्रदेश मंत्री प्रशांत पंडा ने कहा कि कोरोना के कारण वहां जाना संभव नहीं होगा, लेकिन इस कार्यक्रम का टेलीविजन के जरिये देखा जा सकेगा. इस दौरान लोग भजन कीर्तन आदि करें. हनुमान चालीसा आदि का पाठ करें. यह भव्य मंदिर सामाजिक समरसता व राष्ट्रीय एकात्मता के एक महान केन्द्र के रुप में उभरेगा.
Tags People should celebrate Bhoomipujan festival for Sriran Janmabhoomi - VHP
Check Also
भाजपा ने अपना आंदोलन को स्थगित करने की घोषणा की
अब 2 से 4 फरवरी को होगा आंदोलन भुवनेश्वर। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री नव किशोर …