भुवनेश्वर. राज्य के माध्यमिक शिक्षा परिषद (सीएचएसई) द्वारा संचालित प्लस-2 विज्ञान व वाणिज्य के नतीजे अगस्त के तीसरे सप्ताह में घोषित किये जाएंगे. राज्य के विद्यालय व जनशिक्षा मंत्री समीर रंजन दाश ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि विज्ञान व वाणिज्य की कापियों का मूल्यांकन का कार्य समाप्त हो चुका है. वर्तमान में सारणीकरण किया जा रहा है.
उन्होंने यह भी कहा कि प्लस-2 कला के नतीजे अगस्त माह के अंतिम सप्ताह मे घोषित किये जाएंगे.
Tags Results of plus-2 science and commerce will be announced in the third week of August
Check Also
वरिष्ठ नागरिकों ने सिमिलिपाल में अवैध शिकार को लेकर जतायी चिंता
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हस्तक्षेप की मांग बारिपदा। मयूरभंज जिले के वरिष्ठ नागरिकों के मंच …