भुवनेश्वर. रक्षाबंधन के अवसर पर राज्यपाल प्रो गणेशी लाल और मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने राज्य की जनता को शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने पवित्र गह्मा पूर्णिमा तथा राखी पूर्णिमा के अवसर पर शुभकामनाएं देने के साथ साथ यह कामना की कि इस त्योहार के महत्व व संदेश सभी के लिए ध्येय हो. इधर, मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने उन्होंने ट्वीट कर कहा कि पवित्र गह्मा पूर्णिमा व राखी पूर्णिमा के अवसर पर सभी को हृदय से शुभेच्छा व अभिनंदन. महाप्रभु श्रीजगन्नाथ के आशीर्वाद से शांति व मैत्री का संदेश देकर यह पवित्र बंधन और निबिड बनें.
Tags Governor and Chief Minister wishes on Rakshabandhan
Check Also
झारसुगुड़ा अस्पताल की ईसीजी रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग
इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि मृत व्यक्ति का आपरेशन किया गया – …