सिलीगुड़ी- सिलीगुड़ी में 10 दिसंबर को आहूत महासम्मेलन को लेकर वाम मोर्चा की ओर से आज खोरीबारी के विभिन्न जगहों में महाजुलूस निकाला गया। इस दौरान लोगों से अधिक से अधिक संख्या में 10 तारीख को महासम्मेलन में शामिल होने का आह्वान किया गया। आज के इस जुलूस में वामफ्रंट के नेता बादल चंद्र सरकार, तूफान दे, हीमाद्री सिन्हा, बिट्टू जयसवाल, धरणी मोहन दास मुख्य रूप से मौजूद थे। बिट्टू जयसवाल ने कहा कि आगामी दस तारीख को सिलीगुड़ी में होने वाले महा सम्मेलन में भाग लेने हेतु नौ तारीख को पदयात्रा की जाएगी। इसी को लेकर आज खोरीबारी के विभिन्न जगहों पर जुलूस निकाला गया।
Tags News of west Bengal
Check Also
अगला युद्ध भूमि, समुद्र, वायु, साइबर और अंतरिक्ष के सभी क्षेत्रों में होगा : एयर चीफ
सिर्फ उत्पादन ही नहीं, आत्मनिर्भरता में डिजाइन, विकास भी शामिल हो : चौधरी भारतीय रक्षा …