भुवनेश्वर। भुवनेश्वर के लिंगराज मंदिर के सौंदर्यीकरण के लिए मंजूर किये गये साढ़े आठ करोड़ रुपये की राशि का सही रुप से उपयोग हुआ है कि नहीं, इसके लिए जानकारी लेने हेतु राज्य के फाइव टी सचिव कार्तिकेयन पांडियान ने बुधवार तड़के लिंगराज मंदिर का दौरा किया ।प्राप्त जानकारी के अनुसार पांडियान के इस दौरे के समय राज्य के लोक निर्माण के सचिव, खुर्दा के अतिरिक्त जिलाधिकारी तथा भुवनेश्वर के डीसीपी भी उपस्थित थे । इस दौरान उन्होंने मंदिर के बाहर व भीतर की स्वच्छता पर भी ध्यान दिया।
Tags News of 5t
Check Also
मारवाड़ी सोसाइटी भुवनेश्वर ने संभाला सेवा का मोर्चा, एक लाख से अधिक भक्तों को कराया भोजन
पुरी. पुरी में महाप्रभु श्री जगन्नाथ की विश्व प्रसिद्ध रथयात्रा में मारवाड़ी सोसाइटी, भुवनेश्वर ने …