भुवनेश्वर – कलाहांडी जिले के डिप्टी कलेक्टर अनिशा दास को कार्य से निलंबित कर दिया गया है। इससे पूर्व वह मयूरभंज जिले के वेतनटी के तहसीलदार के रुप में कार्यरत थी। राज्य सरकार के राजस्व व आपदा प्रशमन विभाग की ओर से उनके निलंबन को लेकर विधिवत निर्देशनामा जारी कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि मयूरभंज के बेतनटी के तहसीलदार के रुप में कार्य करते समय वह एक मोरम से लदे ट्रक को थाने से बिना जुर्माने के छोड दिया था। उनके माफियाओं के साथ डिलिंग होने के बारे में शिकायत मिली थी। तहसीलदार, माफिया तथा दलाल के बीच आडियो टेप भी मिला था। इस मामले में दलाल को गिरफ्तार कर लिया गया था। इसके बाद उन्हें कलाहांडी स्थानांतरण कर दिया गया था। इस मामले में आज उन्हें निलंबित किया गया है। इसके साथ ही जिलाधिकारी के बिना अनुमति के उन्हें मुख्यालय न छोडने के लिए कहा गया है।
Tags Deputy Collector of Kalahandi suspended
Check Also
भाजपा ने अपना आंदोलन को स्थगित करने की घोषणा की
अब 2 से 4 फरवरी को होगा आंदोलन भुवनेश्वर। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री नव किशोर …