बौध. बौध जिले के कंटामाला थानांतर्गत सियालझौली गाँव में भाजपा युवा शाखा के सक्रिय सदस्य की मौत रहस्यमय परिस्थितियों में होने से तनाव व्याप्त है. आज सुबह उसका शव अंबागांव इलाके से बरामद हुआ है. उसकी पहचान लोकनाथ प्रधान के रूप में बतायी गयी है. वह भाजपा युवा शाखा का सक्रिय सदस्य था. परिवार ने आरोप लगाया है कि कल एक फोन आया था. इसके बाद वह बाहर गया, लेकिन लौट कर नहीं आया. आज सुबह स्थानीय लोगों ने खून से लथपथ शव देखकर पुलिस को सूचना दी, पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच शुरू कर दी. शरीर पर चोट के निशान हैं. अनुमान है कि प्रधान की तेजधार हथियारों से हमला कर मारा गया है. पुरानी दुश्मनी हत्या का कारण हो सकती है.
Tags Active member of BJP youth wing dies under mysterious circumstances
Check Also
भाजपा ने अपना आंदोलन को स्थगित करने की घोषणा की
अब 2 से 4 फरवरी को होगा आंदोलन भुवनेश्वर। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री नव किशोर …