भुवनेश्वर. गुरुवार को राज्य के 20 जिलों से 643 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हो गये हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना से स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 14392 हो गई है. राज्य के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग ने ट्वीट कर यह जानकारी दी. विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, गंजाम जिले से सर्वाधिक 407 संक्रमित स्वस्थ हो गये हैं. इसी तरह खुर्दा जिले से 44, बालेश्वर जिले से 31, मयूरभंज जिले से 28, कटक जिले से 27, जगतसिंहपुर जिले से 15, कंधमाल व बरगढ़ जिले से 14-14, ढेंकानाल व केन्दुझर जिले से 11-11 मरीज स्वस्थ हुए हैं. इसी तरह भद्रक से 8 गजपति जिले से 6, बलांगीर व झारसुगुड़ा से 5-5, जाजपुर व सुंदरगढ़ से 4-4, संबलपुर से 2 तथा अनुगूल से 1 संक्रमित स्वस्थ हुआ है.
Tags 643 corona infected recover in Odisha
Check Also
ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नवकिशोर दास ने इलाज के दौरान दम तोड़ा
झारसुगुड़ा जिले के ब्रजराजनगर में एक एएसआई ने सीने में मारी थी गोली भुवनेश्वर में …