सिलीगुड़ी- खोरीबारी प्रखंड के रानीगंज पानीसाली तृणमूल युवा कांग्रेस की ओर से भारत-नेपाल सीमा से सटे पानीटंकी में डेंगू से बचाव के मद्देनजर कार्यक्रम का आयोजन कर दवाई का छिड़काव किया गया। इस दौरान तृणमूल युवा जिलाध्यक्ष विकास रंजन सरकार, खोरीबारी प्रखंड युवा अध्यक्ष किशोरी मोहन सिंह, रानीगंज पानीसाली अंचल युवा अध्यक्ष अभिजीत राय, रनदीप मिश्रा सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे। जानकारी देते हुए प्रखंड युवा अध्यक्ष किशोरी मोहन सिंह ने बताया क्षेत्र में डेंगू के प्रकोप को देखते हुए आज पानीटंकी में लोगों को जागरूक करते हुए फॉगिंग का आयोजन किया गया। सिंह ने बताया डेंगू से कई लोगों को मौत हो चुकी है ।
Tags News of west Bengal
Check Also
वीएस मोटर कंपनी ने लॉन्च किया आकर्षक फीचर्स से युक्त नया ज्टै पफनइम इलेक्ट्रिक स्कूटर
बैंगलुरू, 18 मई, 2022ः टीवीएस मोटर ने आज तीन अवतारों में नए ज्टै पफनइम इलेक्ट्रिक …