सिलीगुड़ी- लंबी प्रक्रिया के बाद एसएसबी 19वीं वाहिनी के गिलाबाड़ी सीमा चौकी के लिए अपने स्थाई कार्य क्षेत्र का अधिग्रहण हो गया। एसएसबी 19वीं बटालियन से मिली जानकारी अनुसार, 19वीं बटालियन की गिलाबाड़ी सीमा चौकी के लिए 3 एकड़ जमीन अधिग्रहित की गई, जिसकी कागजात जिला भूमि अधिग्रहण अधिकारी ( DLAO ) राशिद आलम ने 19वीं बटालियन के सेकेन्ड कमांडेंट जय प्रकाश को हस्तांतरित किए गए। इस दौरान उपसेनानायक कोजा राम लोमरोर, जमीन मालिक मो असीर उद्दीन, खसेबुल रहमान सहित अन्य अधिकारी व ग्रामीण मौजूद थे।
Tags news of bengal
Check Also
केन्द्र सरकार ने रेल को चौपट कर दिया: लालू यादव
लालू यादव ने रेल हादसे की उच्च स्तरीय जांच की मांग की पटना, ओडिशा के …