भुवनेश्वर. कोरोना को लेकर जागरुक करने की जिम्मेदारी संभाल रहे प्रशासनिक अधिकारियों को चाहिए कि वह कठिन होने के बावजूद धैर्यपूर्वक लोगों के मन को जीत कर समाज को समझायें. केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने शनिवार को एक वीडियो संदेश जारी करते हुए यह बात कही. उन्होंने कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई लंबे समय तक चलने वाली है. इसे ध्यान में रखकर लोगों की आजीविका को लेकर भी ध्यान दिये जाने की आवश्यकता है. लोगों को कोरोना के बारे में जागरुक करते समय सही शब्दों का प्रयोग करें. जिन अधिकारियों के पास लोगों को समझाने की जिम्मेदारी है वे धैर्य का परिचय दें तथा लोगों को समझाएं. उन्होंने कहा कि जब तक कोरोना का टीका तैयार नहीं हुआ है तब तक लोगों को मास्क पहन कर शारीरिक दूरी प्रयोग कर नियम को मानने की आवश्यकता है.
Tags news of bbsr
Check Also
भाजपा ने अपना आंदोलन को स्थगित करने की घोषणा की
अब 2 से 4 फरवरी को होगा आंदोलन भुवनेश्वर। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री नव किशोर …