प्रमोद कुमार पृष्टि, पुरी : कोविड-19 को लेकर आयुष मंत्रालय की तरफ से व श्री मंदिर प्रशासन के सहयोग से श्री मंदिर सेवकों को 2 दिन के लिए दूसरी पारी होम्योपैथी दवाई आवंटन कार्य शुरू किया गया है. श्री मंदिर प्रशासन के सरकारी जनसंपर्क अधिकारी जीतेंद्र मोहंती की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार 358 श्रीमंदिर सेवक व कर्मचारी को यह दवाई दी गयी. इस कार्य को डॉक्टर उमाकांत पुष्टि, डॉक्टर अक्षय पुष्टि ने संचालन किया। इसमें श्री मंदिर होम्योपैथिक चिकित्सा केंद्र के डॉक्टर पंचानन प्रधान सहयोग प्रदान किया.
Tags news of puri
Check Also
वरिष्ठ नागरिकों ने सिमिलिपाल में अवैध शिकार को लेकर जतायी चिंता
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हस्तक्षेप की मांग बारिपदा। मयूरभंज जिले के वरिष्ठ नागरिकों के मंच …