कटक : नन्दगांव वृद्ध गौसेवा आश्रम, मंगराजपुर, चौद्वार,कटक द्वारा आयोजित होने वाली नानी बाई रो मायरो कथा के आयोजन हेतु तैयारी बैठक बालू बाजार स्थित मारवाड़ी हिंदी विद्यालय में नथमल चनानी, देवकी नन्दन जोशी, रामकरण अग्रवाल, सूर्यकांत सांगानेरिया तथा गणेश प्रसाद कंदोई की अध्यक्षता में संपन्न हुई। अध्यक्ष कमल कुमार सिकरिया एवं उपाध्यक्ष सुनील मुरारका ने कार्यक्रम की सम्पूर्ण रूप रेखा सभा के समक्ष रखते हुए कहा कि हम सब कटकवासियों को आगामी दिनांक 7,8,9 जनवरी 2020 को बालव्यास, राधास्वरूपा पूज्या जया किशोरीजी की मधुर वाणी से भगवान श्रीकृष्ण के परम भक्त श्री नरसी मेहता की भक्ति की ” नानी बाई रो मायरो” कथा का नृत्य नाटिका के साथ कटक के सीडीए सेक्टर 6 में स्थित विंडसर पैलेस के ग्राउंड में सायं 3 से 7 बजे तक कथा श्रवण का सौभाग्य प्राप्त होगा। सचिव पदम भावसिंका एवं ज्ञान चंद नाहर ने गौशाला में चल रहे सभी कार्यों की जानकारी देते हुए कहा कि लगभग ८५० गोवंश की सेवा का कार्य बहुत सुचारू रूप से किया जा रहा है।नथमल चनानी एवं गोपाल बंसल ने जानकारी देते हुए कहा कि गौशाला संचालन हेतु स्थाई आमदनी हेतु लगभग 66000 वर्ग फुट जमीन टांगी के निकट ली गई है जिस पर गौ खाद्य आमदनी केंद्र का निर्माण किया जाएगा। इस जमीन पर 30000 वर्ग फुट का वेयर हाउस का निर्माण कर किराए पर दिया जायेगा। इससे होने वाली आय से गौशाला की सभी गौमाता के लिए आजीवन खाद्य की सम्पूर्ण व्यवस्था होगी। ज्यादा से ज्यादा गौ भक्तों को इस कार्य से जोड़ा जाएगा। संतोष सोंथालिया, नरेश गनेरीवाल, पवन गुप्ता, विष्णु जोशी एवं राधेश्याम अग्रवाल ने इसके निर्माण की जिम्मेवारी ली। मारवाड़ी युवा मंच कटक शाखा,उत्कल प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन कटक, अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति, श्याबाबा मंदिर समिति, सीडीए मारवाड़ी समाज एवं अन्य संस्थाओं के उपस्थित सभी सदस्यों ने कार्यक्रम में पूर्ण सहयोग का आश्वसन दिया। गौशाला के प्रकाश अग्रवाल (छोटु) अनिल अग्रवाल,विष्णु सिंघानिया,ललित पाटोदिया राधेश्याम गानेरीवाल,दिन दयाल क्याल, विष्णु सिंघानिया,अरुण सिंघानिया, पुरषोत्तम अग्रवाल, मनोज दुगड़, मनोज सिंघी, हनुमान केड़िया, दिनेश जोशी, अशोक साबू,पवन चौधरी एवं उपस्थिति सभी समाज बन्धुओं ने कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु जिम्मेदारी ली।विष्णु चौधरी,श्याम सुन्दर अग्रवाल एवम संतोष गौरिसरिया ने गौशाला में गोबर से निर्मित गोबरकाष्ठ के उपयोग को और अधिक बढ़ाने वाले प्रयासों के बारे बताते हुए कहा कि गौ सुरक्षा फोरम के अध्यक्ष विजय कुमार टिबरेवाल के सहयोग से अधिक से अधिक गोबर काष्ठ का निर्माण किया जा रहा है।
चेयरमैन किशनलाल भरतिया एवं को-चेयरमैन विजय खंडेलवाल तथा उपसभापति हेमंत अग्रवाल ने ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगों को इस कार्यक्रम पधार कर पुण्य फल प्राप्त करने का आह्वान किया है।
Tags news of cuttack
Check Also
Reliance Foundation announces 10-point relief measures for Odisha train accident affected; mobilises disaster management team to aid relief efforts
Bhubaneswar: “It is with immense sorrow and a heavy heart that I extend my deepest …